टांका राजस्थान में रेतीले क्षेत्र में वर्षा जल को संग्रहित करने की महत्वपूर्ण परम्परागत प्रणाली है । इसे कुंड भी कहते हैं । यह विशेषतौर से पेयजल के लिए प्रयोग होता है । यह सूक्ष्म भूमिगत सरोवर होता है । जिसको ऊपर से ढक दिया जाता है इसका निर्माण मिट्टी से भी होता है और सिमेण्ट से भी होता है । यहाँ का भू - जल लवणीय होता हैं इसलिए वर्षा जल टांके में इकट्टा कर पीने के काम में लिया जाता है । वह पानी निर्मल होता है । यह तश्तरी प्रकार का निर्मित होता है । टांका किलों में , तलहटी में , घर की छत पर , आंगन में और खेत आदि में बनाया जाता है । इसका निर्माण सार्वजनिकरूपसे लोगों द्वारा , सरकार द्वारा तथा निजी निर्माण स्वंय व्यक्ति द्वारा करवाया जाता है । पंचायत की जमीन पर निर्मित टांका सार्वजनिक होता है । जिसका प्रयोग पूरा गांव करता है । कुछ टांके ( कुंडी ) गांव के अमीरों द्वारा धर्म के नाम पर परोपकार हेतु बनवा दिये जाते हैं । एक परिवार विशेष उसकी देख - रेख करता है । कुंडी या टांके का निर्माण जमीन या चबूतरे के ढलान के हिसाब से बनाये जाते हैं जिस आंगन में वर्षा का जल संग्रहित किया जाता है , उसे , आगोर...
Comments
Post a Comment