हिन्दू स्त्रियां मांग में सिंदूर क्यों लगाती हैं ?

माँग में सिन्दूर लगाना सुहागिन स्त्रियों का सूचक है । हिन्दुओं में विवाहित स्त्रियाँ ही सिन्दूर लगाती हैं । कुंवारी कन्याओं एवम् विधवा स्त्रियों के लिए सिन्दूर लगाना वर्जित है । इसके अलावा सिन्दूर लगाने से स्त्रियों के सौन्दर्य में भी निखार आता है अर्थात् उनकी सुन्दरता बढ़ जाती है । विवाह - संस्कार के समय पर दूल्हा , दुल्हन के मस्तक में मंत्रोच्चार के मध्य पाँच अथवा सात बार चुटकी से सिन्दूर डालता है । तत्पश्चात् विवाह कार्य सम्पन्न हो जाता है । उस दिन से वह स्त्री अपने पति की दीर्घायु लम्बी आयु के लिए प्रतिदिन सिन्दूर लगाती है । माँग में दमकता सिन्दूर स्त्रियों के श्रृंगार का प्रमुख अंग है ।

Comments

Popular posts from this blog

टोबा क्या है इसकी संपूर्ण जानकारी/Toba Rajasthan

टांका क्या है सम्पूर्ण जानकारी/Rajasthan Taanka

आम का छिलका / akbar birbal ki kahani