टोबा क्या है इसकी संपूर्ण जानकारी/Toba Rajasthan
टोबा एक महत्वपूर्ण पारम्परिक जल प्रबन्धन है , यह नाडी के समान आकृतिवाला होता है । यह नाडी से अधिक गहरा होता है । सघन संरचना वाली भूमि , जिसमें पानी का रिसाव कम होता है , टोबा निर्माण के लिए यह उपयुक्त स्थान माना जाता है । इसका ढलान नीचे की ओर होना चाहिए । टोबा के आस - पास नमी होने के कारण प्राकृतिक घास उग आती है जिसे जानवर चरते हैं । प्रत्येक गाँव में जनसंख्या के हिसाब से टोबा बनाये जाते हैं प्रत्येक जाति के लोग अपने अपने टोबा पर झोपड़ियां बना लेते हैं । टोबा में वर्ष भर पानी उपलब्ध रहता है । टोबा में पानी कभी - कभी कम हो जाता है . तो आपसी सहमति से जल का समुचित प्रयोग करते है । एक टोबा के जल का उपयोग सामान्यतः बीस परिवार तक कर सकते हैं । समय समय पर टोबा की खुदाई करके पायतान ( आगोर ) को बढ़ाया जा सकता है । इसे गहरा किया जाता है , ताकि पानी का वाष्पीकरण कम हो ।
Comments
Post a Comment